Saturday, October 10, 2015

Kuchh hans lo

Dil ka dard dil todne waley kya jaaney, Pyar ke rivajon ko zamana kya jaaney, Hoti hai kitni takleef ladki ko pataney main, Ye ghar pe baitha ladki ka baap kiya jaaney.

Fanny shayri

Palkon pe apni bitaya hai tumhe, Badi duao ke baad paaya hai tumhe, Aasani se nahi mile ho tum gande naale se uthaya hai tumhe

Sunday, October 4, 2015

Shayri dosty

दिल मे एक शोर सा हो रहा है. बिन आप के दिल बोर हो रहा है. बहुत कम याद करते हो आप हमे. कही ऐसा तो नही की… ये दोस्ती का रिश्ता कमज़ोर हो रहा है..

Shayri dosti

अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है, जो तू कुबूल है.... तो तेरा सब कुछ कबूल है..

Shayri dosti

रहे सलामत जिंदगी उनकी , जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते हैं . ऐ खुदा उनकी जिन्दगी खुशियों से भर दे , जो मुझे याद करने में अपना एक पल बर्बाद करते हैं ..

Shayry dosty

महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती , इश्क से जिन्दगी ख़त्म नहीं होती . अगर साथ हो जिन्दगी में अच्छे दोस्तों का , तो जिन्दगी जन्नत से कम नहीं होती ..

shayri comedy

कहीं भी जाओ किस्से है बीवी के ,कोई लाने के लिए रोता है तो कोई ला के रो रहा हैं ..